विदेशी युवती से देह व्यापार, पैराडाइज होटल का मामला
अपराध उज्बेकिस्तान की युवती मिली, पैराडाइज होटल का मामला

Nagpur – बालाओं की मदद से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच के एसएसबी ने होटल में छापा मारकर होटल की संचालक को पकड़ा है. वह दिल्ली के बड़े दलाल और उज्बेकिस्तान की युवती की मदद से इस रैकेट को चला रही थी. दिल्ली का दलाल कृष्ण कुमार देशराज पुलिस के हाथ नहीं लगा है. होटल की संचालक रश्मि आनंद खत्री (49) उप्पलवाड़ी, कामठी मार्ग को कार्रवाई के दौरान रात होने से सूचना पत्र देकर मुक्त कर दिया था. इसके बाद से वह भी पुलिस के हाथ नहीं लग रही है.
रश्मि के बताए अनुसार उज्बेकिस्तानी युवती डमी ग्राहक के कमरे में पहुंची. उसने साढ़े पांच हजार रुपए में सौदा किया. उसके रुपए लेते ही पुलिस ने होटल में दबिश दी. वहां से मोबाइल सहित 39 हजार का माल बरामद किया गया. रश्मि के माध्यम से
भी देशराज युवती उपलब्ध कराता है. रश्मि को जगह उपलब्ध कराने की कीमत और कमीशन मिलता है. उज्बेकिस्तान की 25 वर्षीय युवती दिल्ली में रहती है. वह बुधवार सुबह ही विमान से नागपुर आई थी. होटल पैराडाइज में ही ठहरी थी. वह मई 2024 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. उसकी बहन भी साथ में है. यहां आने के बाद से दोनों बहनों के कई शहरों की यात्रा की है. इन शहरों में देह व्यापार के लिए यात्रा करने का संदेह है. पूछताछ करने पर युवती संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है. उज्बेकिस्तान और कुछ दूसरे देशों की युवतियां बड़ी संख्या में टूरिस्ट वीजा के नाम पर भारत आकर सेक्स रैकेट में लिप्त हो जाती है.