
नागपुर: रेल यात्रा के दौरान एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इससे उसके पति व अन्य यात्री घबरा गए. ट्रेन के नागपुर पहुंचते ही शासकीय रेलवे पुलिस की महिला कर्मचारी ने तुरंत ही हरकत में आकर महिला को मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां कुछ घंटे बाद उसने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया. हुआ यूं कि बुधवार रात करीब 9 बजे शासकीय रेलवे पुलिस का स्टाफ नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गश्त लगा रहा था. तभी रात करीब 9 बजे ट्रेन संख्या 12262 हावडा मुबंई दुरंतो एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची. रेलवे पुलिस स्टाफ ने इस ट्रेन को भी चेक किया. इस दौरान ट्रेन के कोच नंबर ए-3 के कुछ यात्रियों ने उन्हें बताया कि एक महिला यात्री 9 माह की गर्भवती है और उसे अचानक तेज प्रसव पीड़ा हो रही है. ऐसे में तुरंत ही रेलवे पुलिस की महिला स्टाफ को बुलाया गया. उन्होंने महिला को मेयो में भर्ती कराया. यहां बच्चे का जन्म हुआ. समय पर की गई इस सहायता के लिए शेख फारुख एवं उनकी पत्नी ने शासकीय रेलवे पुलिस का आभार माना.